विधानसभा उप निर्वाचन, कलेक्टर ने किया एफएलसी कार्य का निरीक्षण

रायपुर। कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह की उपस्थिति में ईव्हीएम मशीनों का फस्र्ट लेवेल चेकिंग (एफएलसी) किया गया। विधानसभा उप निर्वाचन 2024 के लिए ई.व्ही.एम. मशीनों का एफ.एल.सी कार्य 9 जुलाई से 13 जुलाई तक जिला कार्यालय स्थित स्ट्रांग रुम में किया जा रहा है। जिस के लिए ई.सी.आई.एल. से 10 इंजीनियर नियुक्त किए गए है। 605 बी.यू., 526 सी.यू. एवं 526 वीवीपैट में से ंअब तक 420 बी.यू., 380 सी.यू., व 380 वीवीपैट का एफ.एल.सी कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विश्वदीप एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमाशंकर बंदे उपस्थित थे।