दुर्ग में सराफा कारोबारियों के साथ करोड़ों की धोखाधड़ी कर फरार आरोपी कोंडागांव से गिरफ्तार

कोंडागांव। जिले की सिटी कोतवाली पुलिस ने दुर्ग में सराफा कारोबारियों के साथ करोड़ों की धोखाधड़ी कर फरार आरोपी मनीष सोनी को उसके निवास से गिरफ्तार किया है।
विदित हो कि इस दौरान आरोपी धीरज जमानत पर था, लेकिन हाईकोर्ट ने मनीष सोनी की जमानत याचिका रद्द कर दी, जिसके बाद मनीष सोनी पुलिस से बचने कोंडागांव जिले में छुपकर रह रहा था और कुछ दिनों के अंतराल में अपने घर आता था। वहीं कोंडागांव पुलिस को कल रात मनीष के निवास स्थान में होने की सूचना मिलने पर कोंडागांव पुलिस अधीक्षक अक्षय कुमार ने स्वत: संज्ञान लेते हुए उप पुलिस अधीक्षक सतीश भार्गव के नेतृत्व में आरोपी को दबोचने के निर्देश दिए। सोमवार सुबह तड़के आरोपी मनीष सोनी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
सिटी कोतवाली कोंडागांव पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दुर्ग जिले के पुलगांव थाना में दुर्ग के व्यापारी राजेंद्र जैन ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए बताया कि मनीष सोनी और उसका साला धीरज सोनी ने सोने का गहना बनाने का झांसा देकर उनसे सोना लिया और उसके बाद सोना वापस देने टालमटोल करता रहा और सोना नहीं दिया। मामले में पुलगांव थाने ने दोनो आरोपियों जीजा मनीष सोनी और साला धीरज सोनी के विरुद्ध 31/1/2024 को धारा 420,406(34) के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया। वहीं मामला दर्ज होते ही दोनो आरोपी फरार चल रहे थे। बताया जा रहा है कि इसी तरह दोनों ने मिलकर कई और लोगों के साथ धोखाधाड़ी किया है।