25 अवैध मवेशी के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार

कोंड़ागांव। थाना माकडी पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर ग्राम तमशावण्ड में रेड कार्यवाही किया गया रेड कार्यवाही में 3 आरोपी दुर्जन विश्वकर्ता पिता जुगधर विश्वकर्मा साकिन मुलमुला जामपारा थाना कोतवाली कोंड़ागांव, लखेश्वर नरकाग पिता गुंजुराभ मरकाम साकिन मुलमुला जानपारा थाना कोतवाली कोंड़ागांव। राजू विश्वकर्मा पिता जुगधर विश्वकर्मा साकिन मुलमुला जामपाश थाना कोतवाली कोंड़ागांव के कब्जे से 3 भैसी, 9 नग भैसा, 13 नग बैल मिला पूछताछ करने पर बताये कि आस-पास के गांव से कृषि हेतु किसानों से जानवर खरीदते है और उडिसा बार्डर में अन्य कोचिंया को कटनी (मांस) के लिए बेचा जाता है।
आरोपियों के खिलाफ अपराध क्र. 45/24 धारा छग. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4. 06, 10 एवं पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियन 1980 कायम कर विवेचना में लिया गया है सभी आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया। इस कार्यवाही में निरीक्षक सुशील पटेल, सउनि राकेश भोयर, सउनि गिरीश कतलम्, प्रधान आरक्षक राकेश जुरी, प्रधान आरक्षक सहदेव कुजांम आरक्षक गंगा मरकाम, केमेन्द्र उईके एवं एम.टी.आर. मनेश मण्डावी का योगदान रहा।