ट्रक से 39 गौवंश को दुर्ग से तेलंगाना ले जा रहे 2 आरोपी गिरफ्तार

कोंडागांव। जिले के थाना विश्रामपुरी पुलिस द्वारा दुर्ग से गौवंश को लेकर ओडि़सा की तरफ जा रही दस चक्का ट्रक को भारी बारिश में बीती रात 2 बजे पुलिस नें मालगांव चौक में जांच के लिए रोका उक्त वाहन में लगभग 39 गाय-बैल लदे हुए थे, जिन्हें उतई (दुर्ग) से हैदराबाद (तेलंगाना) भेजा जा रहा था। पुलिस ने ट्रक के ड्राइवर मोहम्मद इस्माइल और कंडक्टर पी. बंदैया को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना विश्रामपुरी से सहायक उप निरीक्षक उमेन्द ध्रुव हमराह स्टाफ प्रधान आरक्षक 30, 853 आरक्षक 363,697 के साथ शासकी य वाहन बोलेरो से जुर्म जरायम के पतासाजी हेतु गस्त एवं रात्रि पेट्रोलिंग पर देहात की ओर रवाना हुए थे पुलिस पार्टी ग्राम मालगांव मेन रोड़ चौक के पास एमसीपी.लगाकर वाहनों की जांच के दौरान वाहन कमांक एपी 29 टीए -3959 दस चक्का ट्रक में वाहन चालक मोहम्मद इस्माईल पिता अलीखान उम्र 40 वर्ष जाति मुसलमान साकिन तेलंगाना चालक के साथ में बैठे पथी बन्दैया पिता पथी लक्ष्मैया उम्र 50 वर्ष जाति यादव साकिन तेलंगाना का रहना बताये। वाहन के पीछे डाला का जांच करने पर डाला में बछड़ा 32 नग, गाय (बाछी) 07 नग कुल 39 नग बरामद किया गया। मौके पर ही वाहन मवेशियों को जप्ती कार्यवाही कर आरोपियों को घटना स्थल पर ही गिरफ्तार किया गया, वहीं एक अन्य आरोपी ओमकार कुर्रे पाईकभाटा थाना नगरी जिला धमतरी मौके से फरार है। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना विश्रामपुरी में अपराध कमांक 41/2024 घारा छग. कृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4,6,10, प.कु.प.अधि. 1960 की धारा 11 (घ), 3(5) बी.एन.एस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरार आरोपी ओमकार कुर्रे निवासी पाईकभाटा थाना नगरी की पता साजी हेतु पुलिस पार्टी घटना के तुरंत बाद रवाना किया गया है। मामले के गिरफ्तार आरेपियों को शनिवार को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *