छग सहित 14 राज्यों के पुलिस तीरंदाज आएंगे छग, दिखाएंगे अपना कौशल

00 ऑल इंडिया तीरंदाजी पुलिस टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा छग पुलिस
रायपुर। दिसंबर माह में होने वाले ऑल इंडिया तीरंदाजी पुलिस टूर्नामेंट की मेजबानी करने के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस को जिम्मेदारी सौंपी गई। छत्तीसगढ़ पुलिस और छत्तीसगढ़ तीरंदाज संघ इसकी तैयारी में अभी से जुट गया है। इस टूर्नामेंट में भिलाई की पुलिस टीम के साथ 14 राज्यों के लगभग 500 से अधिक तीरंदाज पुलिस कर्मी यहां अपना कौशल दिखाने के लिए आने वाले है।
भारतीय तीरदाज संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कैलाश मुरारका ने इस प्रतियोगिता में अखिल भारतीय पुलिस भारोत्तोलन क्लस्टर 2025-26 के (भारोत्तोलन, योग और पावरलिफ्टिंग) में आंध्र प्रदेश पुलिस, 10वां अखिल भारतीय पुलिस जूडो क्लस्टर-2025-26 (जूडो, वुशु, ताइक्वांडो, कराटे और पेनकैक सिलाट) जम्मू-कश्मीर पुलिस (श्रीनगर), 74 अखिल भारतीय पुलिस कुश्ती क्लस्टर-2025 (कुश्ती, मुक्केबाजी, बॉडी बिल्डिंग और आम्र्स कुश्ती) – हरियाणा पुलिस (मधुबन), 29वां अखिल भारतीय पुलिस गोल्फ टूर्नामेंट 2025-26 – असम रायफल (शिलॉग), 69वां अखिल भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट-2025-26 (एम एंड डब्ल्यू) – महाराष्ट्र पुलिस (पुणे), 26वीं अखिल भारतीय पुलिस लॉन टेनिस चैम्पियनशिप-2025-26 (जीओ) – हिमाचल प्रदेश पुलिस, 26 अखिल भारतीय पुलिस बैंड प्रतियोगिता-2025-26 (एम एंड डब्ल्यू) – आरपीएफ (जयपुर), 14 अखिल भारतीय पुलिस तीरंदाजी चैम्पियनशिप-2025-26 (एम एंड डब्ल्यू) – छत्तीसगढ़ पुलिस (भिलाई), 2 अखिल भारतीय पुलिस हैंडबॉल क्लस्टर 2025-26 (एम एंड डब्ल्यू) (हैंडबाल और बास्केटबॉल) एसएसबी (सिलीगुड़ी) दार्जिलिंग, 73 अखिल भारतीय पुलिस एक्वेटिक्स क्लस्टर 2025-26 (एमएसडब्लू) (एक्वेटिक्स और क्रॉस कंट्री) एस.वी.एन.पी.ए. हैदराबाद, 26 अखिल भारतीय पुलिस शूटिंग (एआईपीडीएम) प्रतियोगिता-2025-26 (पुरुष) – सी.आर.पी.एफ., जी.सी. गुरुग्राम, हरियाणा, 25 अखिल भारतीय पुलिस जल क्रीड़ा क्लस्टर 2025-26 (एम एंड डब्ल्यू) (कयाकिंग, कैनोइंग और रोइंग) – आई.टी.बी.पी., 16 अखिल भारतीय पुलिस कमांडो प्रतियोगिता-2025-26 – एन.एस.जी. (मानेसर) हरियाणा तथा 44 अखिल भारतीय पुलिस घुड़सवारी चैंपियनशिप-2025-26 – बी.एस.एफ. (टेकनपुर, ग्वालियर) के तीरंदाजी खिलाड़ी यहां आएंगे।