वरिष्ठ पत्रकार रमेश चंद्र शर्मा का निधन

रायपुर। नेहरू नगर, गुरु दत्ता मॉल कॉलोनी, पुलिस लाइन निवासी वरिष्ठ पत्रकार,चित्रकार रमेश चंद्र शर्मा (80 वर्ष) का निधन हो गया। श्री शर्मा ने राजधानी से प्रकाशित विभिन्न समाचार पत्रों में अपनी सेवाएं दी थीं। वे इंटीरियर डिजाइनर देवयानी शर्मा के पिता, जयद्रथ शर्मा के बड़े भाई, मनु शर्मा, अभिषेक शर्मा, नियति शर्मा के बड़े पिता और न्यूज24 मध्यप्रदेश/छत्तीसगढ़ के स्थानीय संपादक आशीष तिवारी के ससुर थे। अंतिम संस्कार मारवाड़ी श्मशान घाट में किया गया।

संपर्क-
मनु शर्मा- 098278 77047
अभिषेक शर्मा- 086020 00662
आशीष तिवारी – 9425525128

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *