भारत विरूद्ध न्युजीलैंड टेस्ट मैच : छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के प्रमोद शर्मा मैच ऑब्जर्वर नियुक्त

रायपुर। बी.सी.सी.आई. ने भारत विरूद्ध न्युजीलैंड टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच के लिए छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष प्रमोद शंकर शर्मा को मैच ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है। यह मैच 16 से 20 अक्टूबर तक एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम बेंगलूरु में खेला जा रहा है। इसके पूर्व बी.सी.सी.आई. द्वारा राजेश दवे, अवधेश गुप्ता, जी.एस. मूर्ति, योगेश शाह तथा दिनेश मिश्रा को छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ की ओर से ऑब्जर्वरनियुक्त किया जा चुका है।