रावण मैदान व कुशालपुर मेंं कल चुनावी सभा को करेंगे संबोधित पायलट
रायपुर। कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी महासचिव सचिन पायलट बुधवार को राजधानी रायपुर आ रहे है। इस दौरान वे कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा के लिए दक्षिण विधानसभा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। श्री पायटल दोपहर ढाई बजे शहीद पंकज विक्रम सिंह वार्ड के रावण मैदान में और शाम 4.30 बजे कुशालपुर में चुनावी सभा लेंगे। पायलट रात 8.25 बजे दिल्ली लौट जाएंगे। पायलट का यह उप चुनाव में पहला दौरा है।