आठ हजार का रिश्वत लेते पटवारी गजपाल गिरफ्तार

रायपुर। एंटी करप्शन ब्यूरो (एबीसी) की टीम ने गुरुवार को नामांतरण प्रक्रिया के बदले में आठ हजार रुपये का रिश्वत लेते हुए पटवारी पुष्पेंद्र गजपाल को गिरफ्तार किया।
पटवारी पुष्पेंद्र गजपाल ने ग्राम गोतियारडीह निवासी एक व्यक्ति से नामांतरण प्रक्रिया के बदले में 8,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी। इसकी शिकायत प्रार्थी ने एबीसी से की, जिसके बाद टीम ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करते हुए पटवारी को रंगे हाथों पकड़ लिया और उससे पूछताछ की जा रही है।