अंधे कत्ल की गुत्थी को मुंगेली पुलिस ने सुलझाया , 5 सौ रुपये के विवाद के चलते आरोपियों ने हत्या जैसी वारदात को दिया अंजाम , सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा ,

अंधे कत्ल की गुत्थी को मुंगेली पुलिस ने सुलझाया , 5 सौ रुपये के विवाद के चलते आरोपियों ने हत्या जैसी वारदात को दिया अंजाम , सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा

मुंगेली : – अपराधी चाहे जितना भी शातिर क्यो न हो वह अपराध के समय वह कोई न कोई ऐसा सुराख छोड़ ही देता है जिससे पुलिस बड़े से बड़े अनसुलझे केस को हल कर लेती है मुंगेली में हुई इस हत्या का सुराख भी सीसीटीवी फुटेज बना मुंगेली पुलिस ने जब घटना स्थल में समस्त सीसीटीवी फुटेज खंखालना शुरू किया सीसीटीवी फुटेज में मृतक मृतक अंतिम बार शराब दुकान से कुछ लोगों के साथ गांव की ओर जाता दिखलाई पड़ा इस आधार पर मुंगेली पुलिस ने अपनी जांच शुरू की और आरोपियों को धर दबोचा .

दरअसल पूरा मामला मुंगेली जिला के थाना फास्टरपुर का है जहाँ योगेश कुमार जांगड़े ने मुंगेली पुलिस को बताया कि उसके पिता हंसराम जांगड़े के साथ तिवरा बेचने फरवरी माह के 22 तरीके को मुंगेली गया था योगेश कुमार अपना समान खरीदी बिक्री अपने निवास अंनतपुर आ गए लेकिन पिता हंसराम नही साथ नही लौटे वही जब देर रात होने के बाद भी हंसराम नही लौटे तब परिजनों रिस्तेदारो से संपर्क किया गया जब संर्पक सूत्र से हर चीजे बाहर हो गई तब प्रार्थी योगेश जांगड़े ने इसकी लिखित शिकायत थाना सिटी कोतवाली में जाकर की जिसके बाद सिटी कोतवाली ने गुम इंसान दर्ज कर मामले की पतासाजी में जुट गई .

सरकारी तालाब में मिला योगेश के पिता का शव : –

मामले की तस्दीक के दौरान पुलिस को दिनांक 27.02.2024 को ग्राम ढेढ़ाधौरा के शासकीय तालाब में एक व्यक्ति का शव मिला शव की शिनाख्तगी कपड़े, फूलपेंट एवं हाथ का चूड़ा से की गई एवं गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने वाले योगेश से शव की शिनाख्त कराया गया जिसमे यह पाया गया कि शव योगेश जांगड़े के पिता हंसराम जांगड़े का है जिसकी गुमसुदगी की रिपोर्ट योगेश ने पांच दिन पहले थाने में कराई थी .

डॉग स्कॉट फॉरेसिंक रिपोर्ट में हत्या की आशंका : –

मृतक का शव लगभग दो तीन दिन पुराना हो चुका था शव के पैर वाले हिस्से को जानवरों द्वारा नोचे जाने की वजह से पैर की केवल हड्डियां ही दिखलाई पड़ रही थी एवं गले में गमछे से गांठ बंधा हुआ था और आसपास खून के निशान भी दिखलाई पड़ रहे थे जो प्रथम दृष्टया मामला संदेहास्पद ही स्थिति में
डाॅग स्क्वाॅड टीम एवं फारेंसिंक टीम को मौके स्थल पर बुलाया गया डॉग स्कॉट की टीम टेढाधौरा चौक चैक के पास जिससे यह प्रतीत हुआ कि मृतक को इसी रास्ते से लाया गया है फोरेसिंक टीम ने जब शव की पड़ताल की तो यह स्पष्ट हुआ कि मृतक के जबड़े में किसी ठोस वस्तु से वार किया गया है . इस बात से यह तो स्पष्ट था कि मामला वाद-विवाद और रंजिश का है . मामले ने पीएम रिपोर्ट के बाद  हत्या का मामला होने से थाना फास्टरपुर में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 23/2024 धारा 302, 201 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया

एसएसपी गिरजाशंकर जायसवाल की त्वरित कार्रवाही से आरोपी पुलिस के शिकंजे में : –

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक गिरजाशंकर जायसवाल ने त्वरित मामले में कार्रवाही करते हुए टीम गठित कर मामले की जांच शुरू कर दी
वही थाना मुंगेली की टीम द्वारा संदेहियों के उपर निगाह रखने एवं संदेहियों से पूछताछ करने का कार्य किया गया . साईबर की टीम द्वारा तकनीकी एनालिसिस , कॉल डिटेल  एनालिसिस , टावर डंप एनालिसिस , कर हर एक पहलू पर जांच की गई
मृतक चुकी अंतिम बार शराब दुकान के पास कुछ लोगो के साथ जाता दिखलाई दिया जिसपर संदेही अमरदीप उर्फ दीपू बघेल एवं रितेश उर्फ भोलू दोनो निवासी लछनपुर के साथ मृतक को शराब दुकान से साथ में मोटरसाईकल से जाना स्पष्ट था संदेहियों को पड़कर जब इनसे पूछताछ की गई पूछताछ में स्पष्ट हुआ कि संदेही अमरदीप द्वारा अपने मोबाईल को 500 रूपये में मृतक के पास शराब दुकान के पास  गिरवी रखा था तथा उस पैसे से शराब लेकर तीनों शराब पीये  एवं शराब दुकान से तीनों साथ में मोटरसाईकल से वापस गांव के लिए निकल गये . इसी दौरान वापस जाते समय ग्राम टेढाधौरा में आरोपी अमरदीप के मोबाईल पर काॅल आने पर आरोपी द्वारा मोबाईल को मृतक से मांगा गया परन्तु मृतक द्वारा 500 रूपये वापस करने पर ही मोबाईल को देने की बात कही गई .  जिस पर मृतक हंसराम जांगड़े एवं आरोपियों के बीच में लडाई झगड़ा एवं वाद विवाद हुआ एवं आरोपी अमरदीप द्वारा डंडे से मृतक के मुंह में जबड़े के पास लकड़ी से मारा जिससे वह बेहोश हो गया इसके बाद लकड़ी से मृतक के ऊपर प्राणघातक हमला किया गया हंसराम जांगड़े की मृत्यु हो गई आरोपी अमरदीप एवं रितेश द्वारा मृतक के जेब से उसके द्वारा रखे पैसे को निकाल लिया गया एवं घटना घटित करने के पश्चात शव को छिपाने हेतु टेढाधौरा शासकीय तालाब में शव को डाल दिया गया एवं बेशरम के पौधे से शव को ढक दिया गया एवं दोनो आरोपी पृथक-पृथक रास्ते से अपने-अपने घर चले गये .

उक्त आरोपियों से पूछताछ पर घटना में प्रयुक्त डंडा , मोटरसाईकल , मृतक का मोबाईल आरोपी अमरदीप द्वारा घटना के समय पहने कपडे एवं मृतक के पास से रखे पैसे जो कि पृथक-पृथक अलग-अलग स्थानों पर छिपाकर रखे गये थे को पुलिस द्वारा जप्त किया गया एवं आरोपियों द्वारा घटना कारित करना स्पष्ट होने से आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई।
      

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *