श्री जैतू साव मठ में अन्नकूट की तैयारी के लिए मिष्ठान निर्माण प्रारंभ

रायपुर। पुरानी बस्ती स्थित श्री जैतू साव मठ में दीपावली महोत्सव के अवसर पर अन्नकूट की तैयारी चल रही है। भगवान रघुनाथ जी को 56 भोग अर्पित करने के लिए मिष्ठान बनाए जा रहे हैं। मठ के श्री महन्त रामसुन्दर दास महाराज एवं ट्रस्ट कमेटी के सदस्य अजय तिवारी भी भगवान की सेवा के लिए मिष्ठान निर्माण के कार्य में हाथ बंटाते दिखे। उल्लेखनीय है कि श्री दूधाधारी मठ, श्री जैतू साव मठ, श्री शिवरीनारायण मठ सहित इनसे संबंधित सभी मठ मंदिरों में दीपावली उत्सव का पर्व क्रमश: 30 अक्टूबर धनतेरस, 31 अक्टूबर नरक चतुर्दशी, 1 नवंबर दीपावली, 2 नवंबर गोवर्धन पूजा तथा 3 नवंबर को भाई दूज का पर्व मनाया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *