32 टीएमसी क्षमता वाले गंगरेल डैम में भरा 18 टीएमसी पानी

रायपुर। सावन की पहली ही बारिश में छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े डैम यानी गंगरेल डैम पानी से लबालब हो गया है। 32 टीएमसी की क्षमता वाले इस बांध में अब तक लगभग 18 टीएमसी पानी भर चुका है और यहां अब तक रिकॉर्ड 8 हजार 713 क्यूसेक पानी की आवक हो चुका है। बांध में अभी भी करीब 50 प्रतिशत पानी भरा है, जिसमें से लगभग 35 प्रतिशत ही उपयोगी पानी का भराव हुआ है।
छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े बांध कहे जाने वाला गंगरेल बांध में सोमवार से हो रही बारिश के चलते अब जल भराव की स्थिति सामान्य हो गई है। लगभग 32 टीएमसी की क्षमता वाले इस बांध में करीब 18 टीएमसी पानी का भराव हो चुका है, जो कि कुछ दिनों पूर्व सूखने की हालत में था। वहीं 1 जून से जिले में हुई बारिश के आंकड़े के मुताबिक अब तक 556.1 मिलीमीटर से ज्यादा औसत वर्षा दर्ज की गई है। धमतरी तहसील में 533.1 मिलीमीटर, कुरूद तहसील में 457.9 मिलीमीटर, मगरलोड में 433.3 मिमी, नगरी तहसील में 747.8 मिमी, भखारा में 437.2 मिमी, कुकरेल तहसील में 584.2 मिमी और बेलरगांव तहसील में 698.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है।
अन्य बांधों की स्थिति
माडमसिल्ली बांध की छमता 5.839 है, जिसमें अब तक 55 प्रतिशत से अधिक पानी भर गया है।
दुधावा बांध में 10.192 टीएमसी की क्षमता है,जिसमें 45 प्रतिशत से अधिक पानी भर गया है।
सोढूर बांध में 6.995 की क्षमता है, जिसमें 50 प्रतिशत पानी भर गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *