मूक-बधिर बच्चों ने रोपे पौधे

00 अर्पण दिव्यांग पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने दिए पर्यावरण संरक्षण का संदेश
रायपुर। भले ही वे बोल-सुन नहीं पाते हैं किंतु उन्हें इस बात का अहसास है कि जीवन के लिए साफ-सुथरा पर्यावरण अत्यंत जरूरी है और साफ हवा तथा पानी के लिए वृक्षारोपण आवश्यक है। बजाज कालोनी, न्यू राजेन्द्र नगर में अर्पण कल्याण समिति द्वारा संचालित अर्पण दिव्यांग पब्लिक स्कूल के मूक-बधिर बच्चों ने शाला परिसर में पौधे रोपकर अनुकरणीय कार्य किया है। पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन रायपुर रॉयल राउंड टेबल 317 तथा रायपुर रॉयल लेडिस सर्कल 197 ने संयुक्त रूप से किया था। इस अवसर पर स्कूल के छात्र दस वर्षीय लक्ष्य वर्मा के कान में श्रवण यंत्र लगाया गया। इससे वह सुनने तो लगेगा ही साथ ही एक वर्ष तक निरंतर स्पीच थेरेपी देने से वह बोलने भी लगेगा। दोनों संस्थाओं के पदाधिकारियों व सदस्यों ने बच्चों के साथ विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए। बच्चों को बिस्किट व चॉकलेट का वितरण कर छात्रावास के लिए जरूरत की सामग्रियां दी गई।

मूक-बधिर बच्चों ने रोपे पौधे
बच्चों ने खुद के द्वारा बनाए गए खूबसूरत फ्लावर पाट विकास आरआरआरटी 317 एवं शिखा गोयल चेयरमेन आरआरएलसी 197 को सम्मानपूर्वक प्रदान किए। इस मौके पर स्कूल के डायरेक्टर डॉ. राकेश पाण्डेय ने बहरेपन को रोकने महत्वपूर्ण जानकारी दी। अर्पण कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रकाश शर्मा ने शाला की गतिविधियों से अवगत कराया। कार्यक्रम में विकास छुगानी, गौरीशा राजपाल, जूही, तेजिंदर राजपाल, प्रगति, आरूषि अग्रवाल आदि मौजूद थे। आभार प्रदर्शन प्राचार्य कमलेश शुक्ला ने व्यक्त किया। संचालन स्कूल की को-ऑर्डिनेटर सीमा छाबड़ा ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *