इक्यूपमेंट व कोच की कमी से छग के तीरंदाज चूक रहे ओलंपिक में जाने से – आयुष
00 जयपुर में युवराज ने 20 मीटर में जीता सिल्वर मेडल
रायपुर। छत्तीसगढ़ तीरंदाजी संघ के द्वारा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, खेल मंत्री टंकराम वर्मा व सचिव हिमशिखर गुप्ता को तीरंदाजी के खिलाडिय़ों को हो रही इक्यूपमेंट व कोच की कमी से कई बार अवगत कराया जा चुका है लेकिन अभी तक इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है इस कारण छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी ओलंपिक में जाने से चुक जा रहे है। वहीं टॉप 10 तीरंदाज खिलाड़ी इंफ्रास्ट्रक्चर के कमी के कारण गुजरात, झारखंड, हरियाणा व आर्मी में खेल रहे हैं। दूसरी ओर गुरुवार को जयपुर में युवराज यादव ने 20 मीटर में सिल्वर मेडल प्राप्त किया वहीं महिला वर्ग में टफ कंपीटीशन के कारण 1,2 अंकों से पीछे रही नहीं तो दो और मेडल छत्तीसगढ़ के हाथ लगना तय था। इस संबंध में संघ के महासचिव आयुष मुरारका का कहना है कि अगर हमारे पास इंफ्रास्ट्रक्चर अच्छा हो तो यहां के तीरंदाज ओलंपिक में जगह बना सकते है क्योंकि वे इस लेवल का प्रदर्शन कर रहे हैं, वे मुख्यमंत्री श्री साय से चर्चा कर इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी को दूर करने की कोशिश करेंगे।
आयुष मुरारका ने बताया कि 3 से 10 जनवरी तक जयपुर में सब जूनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है जहां छत्तीसगढ़ के तीरंदाजों ने तीन-चार मेडल प्राप्त किए है और इंटरनेशनल इक्विपमेंट रिकर्व और कंपाउंड बो में टॉप 10 से 15 स्थान में जगह बनाने में कामयाब हुए है यह छत्तीसगढ़ के लिए गर्व की बात है।
आयुष ने कहा कि दूसरे प्रदेशों के तीरंदाजों के पास वर्ल्ड क्लास रिकर्व कंपाउंड के बो है ओर हमारे पास सबसे निचले स्तर के इक्विपमेंट है। खेलो इंडिया का बिलासपुर में शानदार अकादमी है, बस वहां कोच और इक्विपमेंट जो कि भारत सरकार द्वारा दी जा रही है, किंतु तकनीकी कारण से दोनों की कमी है। हम बार-बार राज्य सरकार से पत्र लिखकर उनका ध्यान भी दिला रहे हैं और वर्तमान में रायपुर में तीरंदाजी अकादमी है उसमें भी कोच और इक्विपमेंट की कमी है जिसकी अभी तक पूर्ति नहीं हुई है। इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, खेल मंत्री टंकराम वर्मा व सचिव हिमशिखर गुप्ता को पत्र लिखकर आग्रह किया है और उम्मीद हैं कि यह कमी भी जल्द दूर हो जाएगी।