नेशनल में टीम चैंपियनशिप का खिताब छग को मिला

रायपुर। वर्ल्ड पावर लिफ्टिंग इंडिया एसोसिएशन ऑफ छग के तत्वाधान में आयोजित नेशनल पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन बूढ़ेश्वर मंदिर में किया गया जिसमें पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि रूपेश रहंगडाले विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष और अध्यक्षता किशोर महानंद महामंत्री ने टीम चैंपियनशिप का खिताब छग को नवाजा गया।
वर्ल्ड पावर लिफ्टिंग इंडिया एसोसिएशन ऑफ छग के अध्यक्ष मानिक ताम्रकार ने बताए कि प्रतियोगिता में मुख्य निर्णायक प्रदीप क्षत्रिय, मलय रंजन मंडल, राजेश साहू, मुकुला भट्टाचार्य, श्याम लाल धुर्वे, राजमणि ठाकुर, माता शरण साह,ू रोहित पटेल थे।
पावर लिफ्टिंग महिला बेंच प्रेस और डेड लिफ्ट का परिणाम – 44 किलो में चांदनी धुर्वे द्वितीय, 53 किलो में कुमारी तन्नू साहू प्रथम, 53 किलो सीनियर में कामेश्वरि बाघ प्रथम, 58 किलो में यशोदा धुर्वे प्रथम, मास्टर 2 में मधु यादव प्रथम, 55 किलो सब जूनियर में प्रिंस चंद्रा प्रथम, जूनियर में लोकेश जांगड़े प्रथम, अजित वंशकार द्वितीय, 62 किलो में आलोक शर्मा द्वितीय, सब जूनियर 69 किलो में प्रथम प्रियांशु रंजन, विश्वास द्वितीय, सागर सिंह तृतीय, अनुज सिंह, सीनियर में पोषण बांधे प्रथम, मास्टर 1 प्रथम देवेंद्र देवांगन, मास्टर 4 नवीन चंद्र कपूर, 70 साल से अधिक उम्र के सब जूनियर 77 किलो में ऋषिकेश प्रथम, अभिषेक नायक द्वितीय, जूनियर में राकेश पटेल प्रथम, मास्टर 1 में दिनेश कुमार दीक्षित प्रथम, सीनियर में शरद चंद्राकर प्रथम, पार्थों बैरागी द्वितीय, सब जूनियर 85 किलो में हर्ष देवांगन द्वितीय, सीनियर में दानेश्वर साहू प्रथम, 94 किलो में अर्थ द्विवेदी प्रथम, जूनियर में आदित्य सिंह, सीनियर में शुभम वैष्णव प्रथम, मास्टर 1 में रोहित कुमार चौधरी प्रथम। ये सभी छग के बेंच प्रेस के खिलाड़ी है।
डेड लिफ्ट के खिलाड़ी 55 किलो में प्रिंस चंद्रा प्रथम, 62 में कुंदन साहू प्रथम, अवनीश सक्सेना द्वितीय, 62 किलो में मनस्वी कुमार प्रथम, कमल किशोर द्वितीय, मास्टर 1 में श्रवण जायसवाल प्रथम, मास्टर 4 में नवीन चंद्र कपूर प्रथम, सब जूनियर 69 किलो में सागर सिंह द्वितीय, अनुज सिंह तृतीय, 77 किलो में ऋषिकेश प्रथम, सीनियर में पार्थों बैरागी तृतीय, 85 किलो में हर्ष देवांगन प्रथम, जूनियर में अभिषेक दुबे द्वितीय, सीनियर में प्रदीप पटेल द्वितीय, सब जूनियर 94 किलो में प्रथम लक्की, द्वितीय अर्थ द्विवेदी, सीनियर में शुभम वैष्णव प्रथम, कीर्ति नायक तृतीय, मास्टर 1 में रोहित कुमार चौधरी। ये सभी अनएक्यूप्ड के परिणाम है। एक्यूप्ड के परिणाम – 77 किलो में कैलाश कुर्रे प्रथम, मास्टर 1 में दिलीप कुमार पटेल प्रथम, सब जूनियर 94 किलो में शुभम तिवारी प्रथम व मास्टर 1 में रोहित कुमार चौधरी प्रथम रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *