अरूण प्रसाद ने राज्य पर्यावरण संरक्षण मंडल के सदस्य सचिव के पद से दिया इस्तीफा

रायपुर। तमिलनाडू मूल के भारतीय वन सेवा के वर्ष 2006 बैच के अफसर अरूण प्रसाद छत्तीसगढ़ में राज्य पर्यावरण संरक्षण मंडल के सदस्य सचिव के पद पर कार्यरत है और उन्होंने बुधवार को अपनी सेवा से त्यागपत्र देते हुए राज्य सरकार को अपना इस्तीफा भेज दिया है। लेकिन अभी उनका त्यागपत्र मंजूर नहीं हुआ है, इस्तीफा स्वीकृति की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने अपने इस्तीफे में व्यक्तिगत कारणों का जिक्र किया है।
बताया जाता हैं कि अरुण प्रसाद लंबे समय तक सीएसआईडीसी के एमडी रहे हैं। यही नहीं, वन विभाग में वो दंतेवाड़ा और राजनांदगांव डीएफओ के पद पर काम कर चुके हैं। पिछली सरकार में वो सीएसआईडीसी के एमडी के साथ ही मंडी बोर्ड के एमडी भी थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *