यूथ (अंडर-19) व सब जुनियर (अंडर-15) में अर्जुन, आर्यन, सुष्मिता व आहना बने विजेता
00 22वीं स्टेग छत्तीसगढ़ राज्य एवं अंतर जिला टेबल टेनिस प्रतियोगिता संपन्न
रायपुर। छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ द्वारा भारतीय जीवन बीमा निगम एवं सेन्ट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के सहयोग से 7 से 10 नवंबर तक सप्रे शाला टेबल टेनिस हाल में आयोजित 22वीं स्टेग छत्तीसगढ़ राज्य एवं अंतर जिला टेबल टेनिस प्रतियोगिता-2024 में यूथ अंडर-19 (यूथ) तथा यूथ अंडर-15 (सब जुनियर) बालक एवं बालिका एकल वर्ग कल सम्पन्न हुयी जिसमें अर्जुन मल्होत्रा, आर्यन सिंह तथा सुष्मिता सोम, आहना सिंह विजेता बने।
सचिव श्री विनय बैसवाड़े ने जानकारी दी की प्रतियोगिता के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, आंचलिक कार्यालय रायपुर के अंचल प्रमुख (छ.ग एवं उड़ीसा) श्री बी.आर. रामा कृष्णा नायक जी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मास्टर्स राष्ट्रीय टेबल टेनिस खिलाड़ी श्री सी. एस. ठाकुर जी ने किया एवं विशेष अतिथि उपवनमंडलाधिकारी, गरियाबंद के श्री मनोज चंद्राकर जी एवं बिलासपुर जिला टेबल टेनिस संघ के सचिव श्री कपिल शुक्ला जी थे। मंच पर आयोजन सचिव श्री विनय बैसवाड़े, श्री विमल नायर एवं मुख्य निर्णायक श्री प्रदीप जोशी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के सह सचिव श्री प्रेमराज जाचक ने किया।
फायनल मैच के परिणाम
यूथ अंडर -19 (यूथ) एकल बालक वर्ग-
विजेता – अर्जुन मल्होत्रा (रायपुर), उपविजेता – विशाल डेकाटे (रायपुर) 4-3
यूथ अंडर -19 (यूथ) एकल बालिका वर्ग –
विजेता – सुष्मिता सोम (बिलासपुर), उपविजेता – अदिति खुंटिया (बिलासपुर) 4-0
यूथ अंडर -15 (सब जुनियर) एकल बालक वर्ग –
विजेता – आर्यन कुमार सिंह (रायपुर), उपविजेता- दीक्षांत कुमार जांगड़े (बिलासपुर) 3-2
यूथ अंडर – 15 (सब जुनियर) एकल बालिका वर्ग-
विजेता – आहना सिंह (रायपुर), उपविजेता – समाया पांडे (दुर्ग) 3-0
प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक अंतर्राष्ट्रीय अंपायर श्री प्रदीप जोशी एवं सहायक मुख्य निर्णायक श्री विमल नायर, श्री शिशिर गुप्ता, श्री प्रवीण निरापुरे हैं ।