प्रभतेज सिंह भाटिया ने बीसीसीआई के नए कोषाध्यक्ष के लिए किया नामांकन,चुना जाना तय

रायपुर। छत्तीसगढ़ खेल जगत को नए साल में मिल सकती है खुशखबरी। छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ (सीएससीएस) का प्रतिनिधित्व कर चुके प्रभतेज सिंह भाटिया को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) में बड़ी जिम्मेदारी मिलने जा रही है। प्रभतेज सिंह भाटिया ने बीसीसीआई के नए कोषाध्यक्ष बनने जा रहे हैं। प्रभतेज सिंह भाटिया अपने पद पर सितंबर 2025 तक बने रह सकते हैं और फिर से चुनाव लडऩे के पात्र होंगे।
प्रभतेज सिंह भाटिया छत्तीसगढ़ के छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के पूर्व महासचिव और समाजसेवी बलदेव सिंह भाटिया के बेटे हैं। छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ के भाटिया ने कोषाध्यक्ष पद के लिए आवेदन किया है। आशीष शेलार के जाने से यह पद खाली हो गया था। शेलार ने हाल ही में महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली थी।दूसरी ओर सैकिया एक दिसंबर को जय शाह के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का चेयरमैन बनने के बाद से बीसीसीआई के अंतरिम सचिव के रूप में काम कर रहे हैं। शाह के पद छोडऩे के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बोनी ने सैकिया को अंतरिम सचिव के रूप में नामित किया था।बोर्ड की वेबसाइट पर दिए गए चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, नामांकन आवेदन शनिवार शाम चार बजे तक दाखिल किए जा सकते थे और सिर्फ सैकिया और भाटिया ने ही अपना नामांकन दाखिल किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *