रायपुर। गुढिय़ारी थाना पुलिस ने इलाके के 15 गुंडों और चाकूबाजों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इन सभी पर धारा 170/126, 135(3) बीएनएस के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अजय यादव, दीपक यादव, रूपेश कुमार साहू, निखिल बघेल, शिवा तांडी, ओमकार यादव, आकाश यादव, अविनाश मशुलकर, मयूर बेरवंश, मोहित कुमार शर्मा, दुधनाथ गुप्ता, लव कुश गुप्ता, राजेश कुमार गुप्ता, वीरेंद्र श्रीवास और शंभुदास मानिकपुरी शामिल हैं।