बेहतर कल के लिए युवाओं को आगे आना होगा : – आईपीएस उदय किरण ,

गौरेला – पेण्ड्रा – मरवाही : – जिले में चौथे पुलिस अधीक्षक के रूप में 2015 बैच के उदय किरण ने पदभार ग्रहण कर लिया है .भले ही आईपीएस उदय किरण का नाम उनके शक्त पुलिसिंग के कारण से विवादों में रहा हो मगर एक बेहतर पुलिसिंग के लिए शक्त रवैया जरूरी भी है यह शक्त रवैया ही है जो अपराधियो के मन मे भय भर देता है तब तो कहते है कि आईपीएस उदय किरण की पोस्टिंग के बाद अपराध और अपराधियों में लगाम लग जाती है .

काम करेंगे तो चर्चाएं तो होंगी : –

बात उन्ही की होती है जिनमे कोई बात होती है यह कहावत आईपीएस उदय किरण के लिए कही जाए तो गलत नही होगा पुलिस मुख्यालय के रिकार्ड के अनुसार आईपीएस उदय किरण की पहली पदस्थापना बिलासपुर में प्रशिक्षु अफसर के रूप में हुई थी बिलासपुर के बाद महासमुंद में प्रशिक्षु अफसर रहे फिर अतरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा में पदस्थ हुए इसके बाद अतरिक्त पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा वही पुलिस अधीक्षक के रूप में पहली पोस्टिंग नारायणपुर जिले में हुई . ऐसी कोई भी जगह नही रही जहाँ उन्हें विवादों का सामना नही करना पड़ा विवादों से दो चार होते – होते आमजन में भी यही मानसिकता तैयार हो गई आईपीएस उदय किरण ने चर्चा के दौरान कहा कि यह एक पक्ष है जिसे दिखाया गया जबकि सिक्के का दूसरा पहलू भी है जिसे न तो दिखाया गया न ही समझाने का मौका दिया गया और धारणा तैयार कर ली गई चूंकि अपराधी जब रसूखदार होता है उस रसूखदार पर कार्यवाही को विवाद का रूप दिया जाता है . जबकि पुलिस का कार्य न्याय प्रिय होना चाहिए अपराधियो को पकड़ना उनपर पुलिस का भय होना अपराधियो को सजा दिलाना यह विवाद की श्रेणी में नही आता एक बेहतर पुलिसिंग लॉयल ऑर्डर को संभालने के लिए थोड़ा शक्त रवैया ऐतराम करने की जरूरत होती है वही किया गया जिसकी वजह से आरोप लगते रहे है .

जिले में क्या होंगी प्राथमिकताएं

चौथे पुलिस अधीक्षक के रूप में आईपीएस उदय किरण ने पदभार ग्रहण करते साथ ही पत्रकार वार्ता की जहाँ उन्होंने बताया कि यह आदिवासी बाहुल्य जिला है जहाँ आमजन की मदद एवं उनके सहयोग से मिलकर इस पर्यटन जिले को और भी खूबसूरत बनाये जाने का प्रयास किया जाएगा चूंकि जिला में पर्यटन तभी आगे बढ़ सकता है जब आपराधिक गतिविधियां न हो जिसके लिए अपराधियो में पुलिस का भय जरूरी है . इसके साथ ही यह अंतरराज्यीय जिला है जो जहाँ से नशे के सामानों की तस्करी होती है जिसपर शिकंजा कसने के लिए भरकस प्रयास किया जाएगा साथ ही जुआ सट्टे के पर भी लगाम लगाई जाएगी ताकि यह हो रही युवा पीढ़ी जो नशे और जुए की गिरफ्त में न जाए तो बेहतर कल के लिए जी तोड़ मेहनत कर देश में नाम रौशन करे .

बेहतर कल के लिए युवाओं को आगे आना होगा : – आईपीएस उदय किरण

उदय किरण कहते है कि युवा का उल्टा वायु है और बेहतर कल के लिए यह युवा ही है जो वायु की तरह आगे आ सकता है आईपीएस उदय किरण बताते है कि उन्होंने UPSC के लिए कभी कोंचिंग क्लास नही ली स्वयं की मेहनत और लगन का यह परिणाम है जो आज मैं इस मुकाम पर हूँ आज की युवा पीढ़ी जो नशे या जुए सट्टे में अपना भविष्य तबाह कर रही है उनके लिए बताना चाहूंगा आपको ही देश समाज संस्कृति को संभालना है इसके लिए नशा छोड़ो खेल से जुडो और सरकार भी छत्तीसगढ़ी ओलंपिक खेलों को बढ़ावा दे रही है खेल और पढ़ाई यही है जो आपको ऊंची उड़ान देगा इसके लिए युवाओं से अपील है है कि वह नशे की गिरफ्त से बाहर आये और अपने दोस्तों कग्लिस को भी सलाह दे सभी के प्रयासों से ही यह मुहिम सफल हो पाएगी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *