दंतेवाड़ा। किरंदुल में गटर पुलिया के पास आज शुक्रवार सुबह 10 चक्का वाहन के साइड बताने के दौरान युवक गिर पड़ा और वाहन की चपेट में आ जाने से उसकी मौके पर ही युवक ओम उम्र 20 वर्ष निवासी कोंडागांव की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार युवक ओम अपनी 14 चक्का वाहन में था, इस दौरान एक 10 चक्का वाहन के ड्राइवर ने उसे साइड बताने के लिए बुलाया और वह युवक गाड़ी की साइड बताने लगा पीछे एक और गाड़ी खड़ी थी और साइड बताते हुए युवक गिर गया और वाहन की चपेट में आ जाने से उसकी मौत हो गई । विदित हो कि परिवहन संघ बीटीओए के माध्यम से किरंदुल में बड़ी संख्या में 10 चक्का 14 चक्का वाहन का संचालन होता है। किरंदुल में ट्रांसपोर्ट नगर के अभाव में सभी ट्रक मालिक व ड्राइवर अपनी गाडिय़ां मुख्य मार्ग पर खड़ी कर देते हैं, जिसकी वजह से आए दिन हादसे होते रहते हैं। इन हादसों पर विराम लगाने के लिए ट्रांसपोर्ट नगर की मांग के बाद भी अब तक जिला प्रशासन और ना ही नगर पालिका प्रशासन संज्ञान ले रही है।
10 चक्का वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत
Leave a comment
Leave a comment