पलगढा घाट के पास अनियंत्रित टेलर ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की मौत

रायगढ़। खरसिया – राष्ट्रीय राजमार्ग 49 बिलासपुर मार्ग स्थित खरसिया थाना अंतर्गत पलगढा घाट के पास अनियंत्रित टेलर क्रमांक सीजी 12 ए यू 3021 ने मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 13 ए वाय 4843 सवार पलगढा निवासी राघवेन्द्र चौधरी को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना सुबह 8 बजे के आसपास का बताया जा रहा है। घटना के बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया साथ ही खरसिया पुलिस ने घटनाकारित ट्रेलर को जब्त कर लिया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में सड़क हादसे लगातार हो रहे हैं, लेकिन प्रशासन इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा। आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं के बावजूद प्रशासन की चुप्पी ने लोगों को नाराज कर दिया है। ग्रामीणों ने सड़क सुरक्षा के इंतजाम बढ़ाने और प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *