बस्तर संभाग में बारिश का येलो अलर्ट जारी, विमान सेवा भी हुई प्रभावित, जन जीवन अस्त व्यस्त

जगदलपुर। बस्तर संभाग में मंगलवार से जोरदार बारिश हो रही है, आज बुधवार को भी सुबह से जोरदार बारिश का दौर जारी है, वहीं मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। अगले पांच दिनों तक बस्तर संभाग के अलग-अलग स्थानों पर जोरदार बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। बस्तर जिले के साथ ही बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा, नाराायणपुर में भी बारिश हो रही है।
विदित हो कि पिछले कुछ दिनों से मौसम साफ था, बस्तरवासियों को बारिश से राहत मिली थी, लेकिन मंगलवार की सुबह से एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया, मूसलाधार बारिश ने बस्तर जिला मुख्यालय के निगम क्षेत्र में जन जीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है। अंबेडकर वार्ड, राजेंद्र नगर वार्ड, अब्दुल कलाम वार्ड, गंगानगर वार्ड, दलपत सागर वार्ड, रमैया वार्ड और सनसिटी कॉलोनी के घरों में बारिश का घुस गया। भारी बारिश के चलते यात्री विमान सेवा भी प्रभावित हुई है, मिली जानकारी के अनुसार इंडिगो का विमान हैदराबाद से जगदलपुर के लिए उड़ा लेकिन बारिश के कारण विमान लैंड नहीं हो पाया और वापस हैदराबाद रवाना हो गया। मंगलवार को इंडिगो का विमान हैदराबाद से जगदलपुर और जगदलपुर से रायपुर जाना था, इस बीच हैदराबाद से जगदलपुर आने वाले करीब 20 पैसेंजर वापस हैदराबाद पहुंच गए।
महापौर साफिरा साहू का कहना है कि भारी बारिश को देखते हुए निगम अमला पूरी तरह से तैनात है। जल जमाव की सूचना पर निगम अमला निकासी का प्रयास कर रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *