नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेसर आईईडी विस्फोट में श्रमिक घायल

नारायणपुर। छोटेडोंगर थाना क्षेत्र अंर्तगत आमदाई माइंस के जीरो पॉइंट में नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर आईईडी विस्फोट से आमदाई माइंस में कार्यरत एक श्रमिक राजमन सलंगा घायल हाे गया है। मिली जानकारी के अनुसार घायल श्रमिक राजमन सलंगा अमदयी खदान में काम करता है। इसी दाैरान नक्सलियाें द्वारा लगाये गये प्रेशर आईईडी में उसका पैर पड़ जाने से हुए विस्फोट से श्रमिक राजमन घायल हाे गया, जिसे माैके पर माैजूद साथियाें ने तत्काल उपचार के लिए छोटेडोंगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पंहुचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे नारायणपुर जिला अस्पताल भिजवाया गया है, जहां उसका उपचार जारी है।विदित हाे कि नक्सलियाेंं द्वारा आमदाई माइंस का लगातार विराेध करते रहे हैं, और वहां कार्यरत लाेगाे में भय का वातावरण बनाने के लिए इस तरह के वारदात काे अंजाम देने का प्रयास करते रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *