पेंड्रा। मरवाही वनमंडल के अंतर्गत आने वाले ग्रामों में भालुओं का आतंक बदस्तूर जारी है जिसके चलते यहां के ग्रामीण दहशतजदा है। बंशीताल में खेत में कार्य कर रहे ग्रामीण पर भालू ने हमला कर दिया। इस हमले में ग्रामीण के हाथ और माथे पर गंभीर चोट आई है। जिसे इलाज के लियेस्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, मरवाही वनमंडल के बंशीताल का रहनेवाला निरंजन पोट्टआम खेत की ओर से वापस आ रहा था तभी भालू ने उस पर हमला कर दिया। चीखने की आवाज सुनकर लोगों ने भालू को खदेड़ दिया और किसान निरंजन पो_ाम की जान बचाई। घायल को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र मरवाही ले जाया गया है।
भालू के हमले से ग्रामीण जख्मी, अस्पताल में भर्ती
Leave a comment
Leave a comment