बचेली। पीएम श्री स्कूल में वैभव ओलंपियाड के अंतर्गत वाद-विवाद, खेल,चित्रकला तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस आयोजन में शाला समिति के सदस्यों, शिक्षक, निर्णायक गण सहभागी बने। बच्चों के बीच हर खेलों और प्रतियोगिता में कड़ी स्पर्धा हुई। बच्चे इस स्पर्धा के प्रतिभागी बनकर बहुत ही आनंदित हुए। इस प्रतियोगिता के वाद विवाद – लीशा प्रथम, कुर्सी दौड़ में साहिल, चित्रकला में प्रेम कुमार,रिंग फेक में राहुल क्विज प्रतियोगिता में प्रीतम ने बाजी मारी। विजेता बच्चें शिक्षक गण श्रीमती चंद्रकला ठाकुर,श्रीमती माधुरी देवांगन, श्रीमती सीमा वेक, श्रीमती नमिता कश्यप, कुमारी भारती, श्रीमती दुर्गेश शाला समिति के सदस्यों पालकगणों की उपस्थिति में पुरस्कृत हुए।