00 पीएम जनमन योजना से पहाड़ी कोरवा परिवारों के घरों तक पहुंची बिजली
00 ग्रामीणों के चेहरों पर छाई मुस्कान
बलरामपुर। किसी भी क्षेत्र के बुनियादी विकास में पानी, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा की सुव्यवस्था और आवागमन की सुलभता मुख्य मानक माने जाते है। वर्तमान दौर में हमें बिना विद्युत व्यवस्था के रहने की कल्पना भी असाध्य प्रतीत होती है। ऐसे में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार के प्रयास से अंधेरे में डूबे बस्तियों को रोशन करने का कार्य किया जा रहा है। इन्ही प्रयासों का परिणाम है कि आजादी के कई दशकों बाद बलरामपुर जिला के भेस्की ग्राम के कोरवा पारा में बिजली की पहुंच ने लालटेन और दीए के युग का अंत कर दिया है और ग्रामीणों के लिए विकास का उजाला लेकर आया है। बिजली पहुंचने से ग्रामीणों के चेहरों पर खुशियों की चमक साफ झलक रही है। अब वे अपने भविष्य को अधिक उज्ज्वल और संभावनाओं से भरा हुआ देख रहे हैं।
बलरामपुर जिले के राजपुर विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम भेस्की के कोरवापारा के ग्रामीण कई साल से अंधेरे में रहने के लिए विवश थे। पर आज परिस्थितियां बदली और परेशानियों के बादल भी आखिरकार छंट ही गए। आज भेस्की ग्राम के कोरवा पारा रोशनी से जगमगा रहा है और कोरवा पारा में रहने वाले 10 परिवार के घर रोशन हो उठे है, भेस्की के कोरवापारा में विद्युतीकरण हो चुका है। इस प्रकार पारा में बिजली पहुंचने से ग्रामीणों के चेहरे खुशी है। पूर्व में बिजली न होने से होने वाली दिक्कतों के संबंध में ग्रामीण बताते है कि उन्हें शाम ढलने तक अपने पूरी दिनचर्या काम धाम निपटाकर घरों में बंद हो जाना पड़ता था और रात में मजबूरीवश कहीं आने-जाने के लिए लालटेन और दिए का ही सहारा था। अब वह स्थिति बदल चुकी है। विद्युतीकरण होने से पूरे क्षेत्र को राहत मिली है।
गौरतलब है कि कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल बलरामपुर द्वारा पीएम जनमन अन्तर्गत निवासरत पहाड़ी कोरवा क्षेत्रों को शत-प्रतिशत विद्युतीकरण करने का कार्य किया जा रहा है। पहाड़ी कोरवा ग्राम भेस्की में ग्रामीणों के लिए विद्युतीकरण होना विकास को दर्शाता है।