जगदलपुर। बस्तर जिले के भानपुरी थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम पिपलावंड में आज सोमवार को दो मासूम बच्चों की डबरी के पानी में डूबने से मौत हो गई। सूचना पर पंहुची पुलिस ने शव को बरमद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, पोस्टमार्टम के बाद बच्चों के शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।
भानपुरी थाना प्रभारी श्री राठौर ने बताया कि पिपलावंड निवासी बुलकुराम बघेल की साढ़े तीन साल की बेटी ईश्वरी बघेल एवं नंदो राम कश्यप के चार वर्षीय पुत्र विकास कुमार कश्यप के परिजन बच्चों के साथ पानी भरने के लिए गए हुए थे। इसी दौरान अचानक ईश्वरी व विकास मौके से गायब हो गए, जिसके बादपरिजनों ने दोनों बच्चो की खोजबीन की, लेकिन दोनों दिखाई नहीं दिए, जिसके बाद दोनों बच्चों की खोजबीन के दौरान मनकू के बाड़ी में बने डबरी में दोनों बच्चों का शव मिला। परिजनों ने बच्चों को बाहर निकालकर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
डबरी के पानी में डूबने से दो मासूम बच्चों की हुई मौत
Leave a comment
Leave a comment