कांकेर। श्रीनगर गांव में सर्प दंश ने शनिवार को दो मासूम बच्चों को मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार बीती रात को श्रीनगर गांव निवासी सीमांत दास अपने दो पुत्र के साथ सोया था। इसी दौरान रात्रि लगभग 3 बजे कामन करैत विषैले सर्प ने दोनो पुत्र विधान दास उम्र पांच वर्ष और दूसरा पुत्र समीर दास को डस लिया, जिसके बाद दोनों बच्चे रोने लगे। रोने की आवाज सुनकर ज़ब परिजन जागे तो देखा की विषैले सर्प ने दोनों पुत्र को काट लिया है। जिसके बाद दोनों पुत्रो को पखांजूर सिविल अस्पताल लाया गया, बच्चों की गंभीर स्थिति को देखते हुए डाक्टर ने रेफर कर दिया। परिजनों ने महाराष्ट्र के चातगांव की ओर रुख किया, लेकिन रास्ते मे छोटे पुत्र की मौत हो गई। और अस्पताल पहुंचने के बाद बड़े पुत्र ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सर्प दंस का इलाज पखांजूर के सिविल अस्पताल मे नहीं होने से एवं दो बच्चों की मौत के बाद पखांजूर के स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैँ। स्थानीय ग्रामीणों ने पुरे मामले की जांच करने की मांग कर रेफर करने वाले डाक्टर पर कार्रवाही की मांग की हैँ।