सट्टा-पट्टी व 5 लाख 50 हजार नगदी के साथ तीन सटोरिए गिरफ्तार

जगदलपुर। जिले के थाना कोतवाली पुलिस के मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि हरीश भुरा पिता दयादीन भुरा उम्र 55 साल निवसी नयापारा बीएसएनएल आफिस के पास जो आदतन सट्टा खेलाता है, सूचना पर आरोपी के पंचर दुकान में आज रविवार को रेड कार्यवाही की गई। जिसमें आरोपी के द्वारा सट्टा-पट्टी लेते हुये लोगो को सट्टा खिलाना कबुल किया रेड कार्यवाही में आरोपियों के कब्जे से अंक व पैसा लिखा हुआ बहुत सारे सट्टा-पट्टी व 5 लाख 50 हजार 320 रूपये नगदी रकम बरामद किया गया है ।
मौके पर ही विधिसंगत कार्यवाही करते हुये आरोपी हरीश भुरा जो कि दोनो पैरो से अपाहिज है, पहले भी इसके विरूद्ध कार्यवाही हो चुकी है। उसके दो अन्य साथी उदय बघेल और समारू मांझी दोनो निवासी मेटगुडा जो मुख्य आरोपी को लाना ले जाना दिनचर्या के संपूर्ण कार्य इनके द्वारा ही कराई जाती है एवं सट्टा-पट्टी तीनो मिलकर खिलाते है। थाना कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक-335/24 धारा छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 6-ख पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *