जगदलपुर। जिला मुख्यालय से लगभग 17 किलोमीटर दूर दरभा ब्लॉक के ग्राम पंचायत कोयनार में उल्टी-दस्त से 2 की मौत हो गई है। उल्टी-दस्त से दो की मौत की खबर से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में पहुंचकर लोगों की जांच कर रही है। ग्राम पंचायत कोयनार के जनपद सदस्य तुलाराम ने बताया कि एक सप्ताह पहले उल्टी-दस्त से एक बच्चे दूसरी क्लास में पढऩे वाले बच्चे नरेंद्र उम्र 8 वर्ष की मौत हुई थी, जिसके बाद 11 सितंबर को एक और ग्रामीण राम सिंह 78 वर्ष की मौत हो गई है, इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची और ग्रामीणों की जांच और उपचार शुरू कर दी है। इसके साथ ही आज शुक्रवार को घर-घर पंहुचकर उपचार किया जा रहा है।
ग्राम कोयनार के दो लोगों की मौत की जानकारी मिलते ही दरभा बीएमओ पीएल मंडावी की 10 सदस्यीय टीम तत्काल कोएनार पहुंचकर बीपी, शुगर, मलेरिया व अन्य जांच शुरू कर दी गयी हैं, इसके साथ ही लोगों की देख-रेख के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
सीएचएमओ डॉ.संजय बसाख ने बताया कि दोनों की मौत डायरिया से होने वाली बात गलत है। इसमें 78 साल के बुजुर्ग को हाई ब्लड प्रेशर था, जिससे उसने दम तोड़ दिया, वहीं बच्चे की मौत डायरिया से हुई है। इस मामले की जानकारी मिलते ही गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंच गई है। गांव में मेडिकल कैंप लगाकर लोगों का इलाज किया जा रहा है। इसके अलावा मृतकों के घर के नजदीकी हैंडपंप के पानी का सैम्पल लेकर जांच के लिए पीएचई विभाग को भी भेज दिया है।
कोयनार में एक बच्चे की उल्टी-दस्त सहित 2 की मौत से स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप
Leave a comment
Leave a comment