सरकार के विकास कार्य में बाधा नही आना चाहिए, नही तो मैं फिर भूत उतारूंगा – भोजराज नाग

कांकेर। जिले के पखांजूर में जिला स्तरीय आवास मेला कायर्क्रम में मुख्य अतिथि के आसंदी से भाजपा सांसद भोजराज नाग ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि पुराने मानसिकता के कुछ अधिकारी हैं, वह अपनी मानसिकता त्याग दें, 6 महीने बाद फिर काम करेंगे, जिसमें किसी प्रकार का रोड़ा नहीं आना चाहिए, नही तो मैं फिर भूत उतारूंगा। सांसद नाग ने कहा कि सरकार के विकास कार्य में जो बाधा आ रही है, उसे नींबू काटकर दूर कर दूंगा। चुनाव जीते 5 महीना हो गया है. जैसे ही 6 महीने हो जाएंगे वो फिर से नींबू काटकर भूत उतारना शुरू कर देंगे। सांसद नाग ने कहा कि जिस गति से काम होना चाहिए, उस गति से काम नहीं हो रहा है। जब हम काम करेंगे, उस काम में कोई रोड़ा नहीं आना चाहिए। हम काम करने के लिए हैं। सरकार काम करने के लिए ही हमें वेतन देती है।
भाजपा सांसद भोजराज नाग ने मंच से दिए अपने बयान को लेकर मीडिया से चर्चा के दौरान सफाई देते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को कुछ लोग चाहे वो ठेकेदार हो, अधिकारी कर्मचारी हो पलीता लगाने का काम कर रहे हैं। जल जीवन मिशन में लापरवाही बरती जा रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना इसमें भी लापरवाही बरती जा रही। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को सचेत करना चाहता हूं। उनको बताना चाहता हूं कि हमारी सरकार नर सेवा ही नारायण सेवा के भाव से काम कर रही है। ऐसे में काम में बाधा डालने का काम करने वालों का नींबू काटा जाएगा। विदित हो कि इससे पहले भी सांसद नाग अपने भूत उतारने वाले बयान को लेकर सुर्खियों में रहे हैं। एक विरोध प्रदर्शन के दौरान उन्होंने अपर कलेक्टर और कलेक्टर को लेकर कहा था कि मैं कई बार अधिकारियों का भूत उतारा हूं, जनप्रतिनिधि भी हूं, बैगा भी हूं, अधिकारियों का भूत उतार दूंगा। भोजराज नाग ने लोकसभा चुनाव में प्रचार के समय भी नींबू काटकर समस्या दूर करने की बात चुनावी सभा कही थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *