वर्तमान अध्यक्ष व वर्तमान जनपद पंचायत सीईओ पर लगा आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप

00 निर्वाचन अधिकारी बोले – रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई करेंगे
बेमेतरा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान लगी आचार संहिता का उल्लंघन करने की शिकायत भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अजय साहू ने जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित गर्ग से करते हुए कहा कि वर्तमान अध्यक्ष व वर्तमान जनपद पंचायत सीईओ दिनेश वर्मा पिछले दिनों अध्यक्ष के कक्ष में अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठकर सवांद कर रहे थे। इसका वीडियो फुटेज भी उन्होंने प्रस्तुत किया। हालांकि इस घटना के बाद से जिला प्रशासन या निर्वाचन कार्यालय का कोई कदम अभी तक सामने नहीं आया है लेकिन निर्वाचन अधिकारी अंकित गर्ग ने बताया कि साजा रिटर्निंग ऑफिसर को जांच के लिए निर्देशित किया गया है, जो निर्धारित समय में जांच कर जांच रिपोर्ट सौपेंगे। उसके बाद ही कार्रवाई की जाएगी।
शिकायतकर्ता अजय साहू के अनुसार आदर्श आचार संहिता लागू होने पर भी साजा जनपद के पूर्व अध्यक्ष दिनेश वर्मा ने विगत दिवस जनपद कार्यालय में अध्यक्ष के कक्ष में अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठकर सवांद किया। उन्होंने शिकायत के साथ प्रमाण के लिए फोटो व वीडियो उपलब्ध कराया है। साहू ने कहा कि यह कृत्य आदर्श आचार सांहिता का उल्लंघन है। सपूर्ण घटनाक्रम जनपद सीईओ संतोष घोषले की जानकारी में हुआ है, जिसे देखते हुए जनपद दिनेश वर्मा व साजा जनपद सीईओ संतोष घोषले के खिलाफ कार्रवाई करे। उन्होंने शिकायत की प्रति छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग और कलेक्टर को सौंपी है। जारी निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान आचार संहिता उल्लंघन का पहला मामला है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *