बीजापुर। जिले के आवापल्ली व पामेड़ वन परिक्षेत्र के संयुक्त अमले ने अवैध फर्नीचर निर्माण की शिकायत के आधार पर बीजापुर डीएफओ के मार्गदर्शन में वन परिक्षेत्र आवापल्ली और वन परिक्षेत्र पामेड वन परिक्षेत्र के अमले द्वारा नगर के एक घर में छापेमारी कर सागौन चिरान और लट्ठे जब्त किए हैं।
वन परिक्षेत्र अधिकारी भगत ने बताया कि सूचना के आधार पर आवापल्ली के घरों में अवैध फर्नीचर निर्माण की शिकायत मिलने पर सर्च वारंट जारी कर आवापल्ली निवासी कटला वेंकटेश के यहां आज शुक्रवार को छापेमारी की कार्यवाही पूरी की गई। छापेमारी में अवैध फर्नीचर निर्माण होना पाया गया। उन्होने बताया कि पकड़े गये अवैध सागौन की कीमत डेढ़ लाख रुपये आंकी गई है।
लाखों के सागौन चिरान जब्त किए
Leave a comment
Leave a comment