भारत सरकार के विशेष सचिव व प्रदेश के डीजीपी ने कोण्डापल्ली में लगाई चौपाल

बीजापुर। नक्सल प्रभावित कोंडापल्ली में आजादी के बाद पहली बार पंहुचे भारत सरकार के विशेष सचिव आंतरिक सुरक्षा आईपीएस प्रवीण वशिष्ट ने कोण्डापल्ली में स्थापित नवीन सुरक्षा, साप्ताहिक बाजार, स्वास्थ्य एवं आधार शिविर का अवलोकन किया। मिली जानकारी के अनुसार बीजापुर जिले के उसूर ब्लॉक अर्न्तगत अत्यंत सुदूर क्षेत्र कोण्डापल्ली में भारत सरकार के विशेष सचिव आंतरिक सुरक्षा आईपीएस प्रवीण वशिष्ट, पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ पवन देव गौतम, अपर मुख्य सचिव मनोज पिंगुआ, प्रमुख सचिव निहारिका नारिक, एडीजी विवेकानंद सिन्हा, कलेक्टर संबित मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र यादव सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने कोण्डापल्ली में स्थापित नवीन सुरक्षा, साप्ताहिक बाजार, स्वास्थ्य एवं आधार शिविर का अवलोकन किया। कोण्डापल्ली में कई दशकों बाद साप्ताहिक बाजार भी जिला एवं पुलिस प्रशासन के मदद से संचालित हो रहा है, जिससे ग्रामीणों में अत्यंत हर्ष का माहौल है। बिजली, पानी, सड़क, मोबाईल टॉवर जैसे सभी प्रकार की बुनियादि सुविधाओं की पहुंच इन सुदूर क्षेत्रों में हो रही है जिससे ग्रामीण शासन-प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए विभिन्न सुविधाओं की मांग अब भयमुक्त होकर करने लगे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *