कोंडागांव। कोंडागांव जिला के थाना अनंतपुर क्षेत्र में अवैध शराब तस्कर पर लगातार कार्यवाही की जा रही थी। 15 सितंबर को थाना अनंतपुर को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि, उड़ीसा राज्य से अवैध रूप से शराब परिवहन करते हुए वाहन टोयेटा कार से एक व्यक्ति आ रहा हैं की सूचना पर ग्राम बीजापुर चेक पोस्ट नाका पर घेराबंदी कर उड़ीसा के तरफ से आ रही टोयेटा रूमीयन सफेद पर रोककर तलाशी लेने पर वाहन के पीछे डिक्की और पीछे सीट में 14 पेटी हंटर बियर शराब अंग्रेजी शराब प्रत्येक पेटी में 24-24 नग प्रत्येक नग 500 एमएल किमती 40 हजार 320 रूपये, 2 पेटी नम्बर 1 अंग्रेजी शराब प्रत्येक पेटी में 48-48 नग प्रत्येक नग 180 एमएल किमती 17 हजार 280 रूपये, कुल 16 पेटी में जुमला 185.280 लीटर सीलबंद हालात में भरी हुई मिली। अंग्रेजी शराब जुमला कीमती 57 हजार 600 रूपये को जप्त कर आरोपी संजीत मंडल रामलाल मंडल उम्र 34 वर्ष साकिन उमरगांव थाना अनंतपुर जिला कोंडागांव के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाये जाने से थाना अनंतपुर में आबकारी एक्ट की धारा 3 4(2) के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया है।