कोण्डागांव। महिला एवं बाल विकास विभाग के अधीन जिला स्तरीय महिला सशक्तिकरण केन्द्र कोण्डागांव के विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु मूल दस्तावेज सत्यापन एवं कम्प्यूटर कौशल परीक्षा 19 अक्टूबर 2024 को समय 10 बजे आईटीआई जोंधरापदर कोण्डागांव में आयोजित की गई है। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग कोण्डागांव ने बताया कि जिला मिशन समन्वयक, जेण्डर विशेषज्ञ, वित्तीय साक्षरता एवं समन्वय विशेषज्ञ, कार्यालय सहायक, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर एवं मल्टी टास्क स्टाफ सहित कुल 08 पदों हेतु प्राप्त दावा आपत्ति के निराकरण उपरांत वरीयता सूची जिले की वेबसाईट https://kondagaon.gov.in/ पर अपलोड कर दिया गया है, जिसका अभ्यर्थी अवलोकन कर सकते हैं।