वरिष्ठ व्यवसायी अमोलक भाटिया की धर्मपत्नी सतपाल कौर का हुआ स्वर्गवास

बिलासपुर। वरिष्ठ व्यवसायी अमोलक सिंह भाटिया की धर्मपत्नी सतपाल कौर भाटिया का सोमवार देर रात मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में स्वर्गवास हो गया है। वे पिछले एक माह से अस्वस्थ थीं और इलाज के दौरान उनका निधन हो गया।
स्व. सतपाल कौर भाटिया स्व. सुरजीत सिंह भाटिया एवं महेंद्र सिंह भाटिया की बहू थीं। वे गुरमीत सिंह भाटिया और इन्द्रपाल सिंह भाटिया की भाभी तथा गुरविंदर भाटिया, सोना भाटिया, बबलू भाटिया और परमवीर भाटिया की माता थीं। अंतिम संस्कार संबंधी जानकारी परिवार द्वारा शीघ्र साझा की जाएगी।