सरगुजा में पुलिस की संयमित कार्यवाही से दंगा टला

00 विडियो से हुई उपद्रवी तत्वों की पहचान
अम्बिकापुर। सुरगुजा जिले मे राजस्थान सरकार की खदान के लिए जमीनी कार्यवाही करने गई पुलिस पर कल रात से ही इकठ्ठा किए गए कुछ असमाजिक तत्वों ने हमला बोल दिया। हालांकि पुलिस की संयमित प्रतिक्रिया के चलते मामला संभल गया। विडियो के माध्यम से उपद्रवी तत्वों की पहचान कर ली गई है।
उल्लेखनीय है की रायपुर स्थित तथाकथित अभियानकारी समय-समय पर सरगुजा जिले मे बाहरी लोगों को लाकर स्थानीयों और सरकार के विरुद्ध उपद्रव कराते रहते है। साथ ही कुछ चुने हुई तस्वीरों को लेकर सोशल मीडिया मे महंगे इंफ्लुएंसर द्वारा विकास विरोधी बातों को फैलाते रहते है।

सरगुजा में पुलिस की संयमित कार्यवाही से दंगा टला
कल रात से ही पास के बिलासपुर और कोरबा जैसे जिले से दंगाइयों को बुलाकर सुरगुजा मे आज अफरातफरी मचाने की तैयारी कर ली गई थी जिसमे आज महिलाओं को आगे कर अभद्र भाषा का उपयोग कर पुलिस को उकसाया गया और पीछे से पथराव कर दिया गया। इसके चलते पुलिस को चोटें पहुंची है पर जैसा की विडियो मे देखा गया है पुलिस ने संयम बरतते हुए दंगाइयों की हरकतों को अनदेखा कर सरकारी काम मे बाधा ना पहुंचाने के लिए अनेक बार अनुरोध किया। पुलिस सूचना के अनुसार कुछ असामाजिक तत्व हथियार लेकर घूम रहे थे।

सरगुजा में पुलिस की संयमित कार्यवाही से दंगा टला
इस दौरान एक दंगाई को धकामुक्की के दौरान लगी चोट को पुलिस द्वारा लाठीचार्ज का नतीजा बताते हुए कुछ पेशेवर तत्वों ने सोशल मीडिया मे और व्हाट्सप्प द्वारा स्थानीय मीडिया को गुमराह करने का भी प्रयास किया है। साथ ही पथराव मे घायल पुलिसकर्मीयों को अस्पताल ले जाने मे कुछ उपद्रवियों ने रुकावटे खड़ी करने का प्रयास किया। जिसके कारण पुलिस के एक दस्ते को लाठी चलानी पड़ी है। स्थानीय प्रशासन ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए शांति बनाए रखने के लिए बाहरी लोगों को अपने जिले मे लौट जाने के लिए अपील की है।

सरगुजा में पुलिस की संयमित कार्यवाही से दंगा टला
हाल ही मे सरगुजा मे राजस्थान की सरगुजा स्थित केते इक्स्टेन्शन खदान को मिले भारी समर्थन के बाद विदेशी चंदे से लैस संगठन और भी आक्रामक हो गया है। राजस्थान सरकार को सरगुजा मे तीन खदाने आवंटित है जिसमे से सिर्फ पीईकेबी खदान 2013 से कार्यरत है जिसके चलते जिले मे करीब 10,000 प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार पैदा हुए है। स्थानीयों ने अनेक बार जिला और राज्य प्रशासन को बाहरी लोगों द्वारा राजस्थान की खदानों का विकास और अबाधितरूप परिचालन को रोकने के प्रयास के विरुद्ध ज्ञापन सौंपा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *