खैरागढ़। एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना खैरागढ़ के अंतर्गत, जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों में विभिन्न पदों के लिए भर्ती की जाएगी। परियोजना खैरागढ़ अंतर्गत आंगनबाड़ी सहायिका के 5 पद रिक्त हैं, इसके अंतर्गत आंगनबाडी सहायिका के लिए बरपेलाटोला, परसाही, कटेमा, बोरला,मौहाढार में भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है। आवेदन 4 सितंबर से 19 सितंबर 2024 तक कार्यालय परियोजना अधिकारी खैरागढ़ में स्वयं, प्रतिनिधि भेजकर या डाक द्वारा जमा कर सकते है, आवेदन प्राप्ति के लिए अंतिम तिथि के बाद के आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। इस संबंध में अधिक जानकारी हेतु एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना खैरागढ़ से संपर्क किया जा सकता है।