दंतेवाड़ा। जिले में चलाये ज रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत थाना किरंदुल क्षेत्र में सीआइएसएफ की गश्त टीम ने नक्सलियों द्वारा लगाए गए तीन किलो वजनी प्रेशर आईईडी का पता लगाकर उसे निष्क्रिय कर दिया है। इससे फोर्स को नुकसान पहुंचाने का नक्सल प्रयास विफल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सीआइएसएफ का गश्ती दल अपने रुटीन गश्त पर निकला था। इसी दौरान लोहागांव जाने वाले रास्ते पर जमीन में दबा हुआ इलेक्ट्रिक वायर दिखाई दिया। इसकी सूचना थाना प्रभारी किरंदुल को दी गई। थाना प्रभारी किरंदुल ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया। उसके बाद बम डिस्पोजल स्क्वाड टीम दंतेवाड़ा ने मौके पर जाकर नक्सलियों द्वारा लगाए आइईडी को सुरक्षित तरीके से सर्चिंग की, जिससे तीन किलोग्राम वजनी प्रेशर आइईडी बरामद हुआ, जिसे बीडीएस ने सतर्कतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया।
नक्सलियों द्वारा लगाए गए तीन किलो वजनी प्रेशर आईईडी बरामद
Leave a comment
Leave a comment