दंतेवाड़ा। जिले के गीदम नगर पंचायत में मटन मार्केट अन्यंत्र स्थानांतरण पर व्यापारियों का कहना है कि प्रशासन ने हमें बिना किसी व्यवस्था के राजनीतिक दबाव के चलते साप्ताहिक बाजार स्थल में स्थानतरित कर दिया है। वहीं वार्ड पार्षद का कहना है कि मटन मार्केट में गंदगी फैल रही थी, इसलिए उन्हें हटाना जरूरी था। जबकि कांग्रेस के नगर पंचायत अध्यक्ष ने राजस्व अमले की इस कार्रवाई को बिना इंतजाम के हड़बड़ी में लिया फैसला बताया है। इस मामले में नगर पंचायत सीएमअेा का कहना है कि बारिश के बाद पुराना मार्केट का स्ट्रक्चर भी तोड़ा जाएगा। ताकि वहां पानी टंकी की सुरक्षा के लिए बाउंड्री वॉल बनाया जा सके।
मटन मार्केट के व्यापारी मोहम्मद शरीफ कुरैशी ने कहा कि 15 वर्ष पहले नगर पंचायत ने ही हमें वार्ड नंबर 12 में जगह आबंटित की थी, जिसका रिकॉर्ड आज भी राजस्व अमले के पास है, हमें बेवजह इस जगह से हटाया गया है। साप्ताहिक बाजार में हमें जगह दी गई है, वहां न पानी है न बिजली, त्रिपाल डालकर हम खुले में दुकान लगा रहे है। साप्ताहिक बाजार में जाने के बाद आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा हैं। व्यापारी अजय कुमार का कहना है कि राजनीतिक दबाव के चलते हमें यहां से हटाया गया है। नई जगह में हमारे लिए कोई व्यवस्था नहीं है। पुराना मीट मार्केट में करीब 9 से 10 दुकान थी। अब साप्ताहिक बाजार में सिर्फ 3 व्यापारी ही दुकान लगा रहे हैं। साप्ताहिक बाजार में आए दिन हमारे साथ विवाद हो रहा है। वहां के रहवासी हमें वहां से भी दुकान हटाने कह रहे हैं। हमारी मांग है कि पहले प्रशासन हमें नई जगह पर नई दुकानें बनाकर दे। बाउंड्रीवॉल से उस जगह को कैप्चर करें, ताकि किसी को कोई परेशानी न हो। फिर हम पुरानी जगह को छोड़ेंगे। यदि प्रशासन ऐसा नहीं करता है तो पुरानी जगह से हम नहीं हटेंगे।
वार्ड नंबर 12 के भाजपा पार्षद अवधेश शिवहरे का कहना है कि जिस जगह पर मटन मार्केट था, उसके आस-पास बस्ती बसी हुई है। उस पूरे इलाके में गंदगी फैलती थी, वार्ड के लोग इससे परेशान हो रहे थे। उस जगह पर पानी टंकी भी है और उसके नीचे चिकन मटन काटने का काम किया जा रहा था। वार्ड के लोगों को इससे काफी परेशानी हो रही थी। इसलिए वार्डवासियों की शिकायत के बाद मटन मार्केट को हटाने के लिए प्रशासन से शिकायत की गई थी। अवधेश ने कहा कि जिस जगह पुराना मटन मार्केट है वहां पर चिल्ड्रन्स पार्क और महिला जिम बनाया जाना है। नल जल योजना के तहत पाइपलाइन विस्तार का काम भी होना है। जब तक मार्केट नहीं हटता तब तक यह काम भी होना संभव नहीं था। मटन मार्केट के व्यापारियों को नगर पंचायत ने साप्ताहिक बाजार स्थल पर बेहतर व्यवस्था के साथ शिफ्ट किया है, अब विवाद करना गलत है।
गीदम नगर पंचायत की कांग्रेस अध्यक्ष साक्षी रविश सुराना ने कहा कि राजस्व की टीम ने बिना किसी व्यवस्था के इन्हें यहां से हटा दिया है, यह गलत है। उनके लिए साप्ताहिक बाजार स्थल पर पहले उचित व्यवस्था होनी थी। अध्यक्ष ने कहा कि व्यापारी चिंता न करें, परेशान न हो। हम प्रयास कर रहे हैं कि किसी का रोजगार नहीं छीना जाए।
नगर पंचायत के सीएमअेा भगवती ध्रुव ने कहा कि जिस जगह इन्हें दुकान लगाने दी गई है, वहां शेड बना हुआ है। पानी की पर्याप्त व्यवस्था है, शौचालय की भी व्यवस्था है। हम नई जगह के लिए दुकान बनाने का प्रस्ताव तैयार किए है, वहां दुकान बनेगी, लेकिन पुराना मार्केट में इनका बनाया हुआ स्ट्रक्चर तोड़ा जाएगा, ताकि विकास का काम हो सके।
गीदम नगर पंचायत में मटन मार्केट अन्यंत्र स्थानांतरण के मुद्दे में होने लगी राजनीति
Leave a comment
Leave a comment