जगदलपुर। समाजिक संगठनों द्वारा बस्तर संभाग में रोहिंग्या एवं अन्य क्षेत्र के संदिग्ध मुसलमानों की संख्या में भारी वृद्धि पर चिंता व्यक्त करते हुए वर्तमान में बांग्लादेश के घटनाओं से जन सामान्य में इसके कारण असुरक्षा एवं धर्मान्तरण के केन्द्र बने चर्चों को लेकर बस्तर के प्रभारी मंत्री एवं प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा से सार्थक चर्चा एवं निर्देश के बाद बस्तर पुलिस के द्वारा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले किरायेदारों पर निगरानी रखने के दृष्टिकोण से जानकारी एकत्र कर अद्यतन की जा रही हैं। मकान मालिकों से किराएदारों की जानकारी थाने में उपलब्ध करवाने के साथ ही अपने आस-पास बाहरी संदिग्धों की सूचना भी पुलिस को दिये जाने कहा जा रहा है।
इसी तारतम्य में शनिवार को कालीपुर अटल आवास, सनसिटी अटल आवास, गंगा मुण्डा, नया मुण्डा, आड़ावाल, शांतिनगर आदि क्षेत्रों में नगर पुलिस अधीक्षक उदित पुष्कर उप पुलिस अधीक्षक दिलीप कोसले, नासिर बाठी एवं संबंधित थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम गठित कर बाहर से आये मुसाफिरों एवं किरायेदारों की जानकारी ली गई, इस दौरान बाहर से आये लोगो की भी बस्तर पुलिस गंभीरता से तस्दीक कर रहीं है। शहर के कुछ क्षेत्रों में मौजूद बाह्य व्यक्तियों की जांच बस्तर पुलिस द्वारा पूर्व में भी किरायेदारों के संबंध में जानकारी एकत्र करने हेतु युद्धस्तर पर कार्यवाही की गई हैं। वर्तमान में सोशल मीडिया (व्हॉट्सअप ग्रुप) के माध्यम से नागरिकों से अपील की जा रहीं है कि आपके निवास क्षेत्र के आस-पास कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देने पर व्हॉट्सअप ग्रुप के माध्यम से आवश्यक जानकारी सहित सूचना पुलिस तक दी जाये एवं किरायेदारों के दस्तावेज व फोटो सहित जानकारी संबंधित थाना क्षेत्र में उपलब्ध कराई जावे ताकि शहर में बाह्य व्यक्तियों के आने से आपराधिक गतिविधियों एवं सामाजिक वैमनस्यता पर अंकुश लगाया जा सकें।
मकान मालिकों से किराएदारों की जानकारी व बाहरी संदिग्धों की पुलिस कर रही है तस्दीक
Leave a comment
Leave a comment