कांकेर। जिले में पीडीएस के चांवल की हर महीने बड़ी मात्रा में हेरा-फेरी होने की खाद्य और राजस्व विभाग को शिकायत के बाद एसडीएम अशोक कुमार मारबल ने आज सोमवार को अैाचक छापा मार कार्रवाई करते हुए जांच में 11.50 कुंतल (23 बोरी) पीडीएस योजना के तहत बीपीएल श्रेणी यानी गरीबों को बांटने वाला फोर्टीफाइड मोटा चांवल मिला। साथ ही सात बोरियों में शासन द्वारा दी जाने वाला चना मिला है। एसडीएम ने उस दुकान के प्रोपराइटर के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत खाद्य नियंत्रक कांकेर को थाना में एफआईआर दर्ज करने निर्देशित किया है।
राजस्व, पुलिस और खाद्य अधिकारियों की संयुक्त टीम ने कृषि मंडी अन्नपूर्ण पारा के सामने सूचना के आधार पर छापामार कार्रवाई में केजीएन चांवल दुकान के यहां पीडीएस के चांवल की खरीद फरोख्त होती है। वहां 11.50 कुंतल (23 बोरी) पीडीएस योजना के तहत बीपीएल श्रेणी यानी गरीबों को बांटने वाला फोर्टीफाइड मोटा चावल मिला। साथ ही सात बोरियों में शासन द्वारा दी जाने वाला चना मिला है। कुछ बोरियो में चना पैकेट में भी था। खाद्य विभाग ने आगाह किया है कि राशन का चांवल अवैध तरीके से बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, ऐसे लोगों के राशन कार्ड निरस्त किए जाएंगे।
केजीएन चांवल की दुकान से पीडीएस के फोर्टीफाइड मोटा चांवल व चना बरामद हुई एफआईआर
Leave a comment
Leave a comment