8 अगस्त तक किरंदुल नही जायेगी पैसेंजर एवं नाईट एक्सप्रेस यात्री ट्रेन
जगदलपुर। बस्तर संभाग में इन दिनों नक्सलियों के 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह को देखाते हुए यात्रियों की सुरक्षा को लेकर 8 अगस्त तक रेल प्रशासन ने विशाखापट्टनम-किरंदुल पैसेंजर एवं नाईट एक्सप्रेस का परिचालन दंतेवाड़ा तक ही करने का निर्णय लिया है, वहीं दंतेवाड़ा से किरंदुल के बीच यात्री ट्रेन की सुविधा नहीं मिलेगी।है। रेलवे के वाणिज्यिक प्रबंधक के. संदीप ने बताया कि सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते ईको रेलवे ने यह निर्णय लिया है कि 1 अगस्त से 8 अगस्त तक नक्सली शहीदी सप्ताह को ध्यान में रखते हुए केके रेल लाइन पर चलने वाले वाले विशाखापट्टनम-किरंदुल पैसेंजर एवं नाईट एक्सप्रेस का परिचालन दंतेवाड़ा तक ही किया जाएगा। दंतेवाड़ा से किरंदुल के बीच ट्रेन सुविधा नहीं मिलेगी।