00 फिलहाल नुकसान का आकलन नहीं
बिलासपुर। तोरवा थाना क्षेत्र के जगमल चौक के पास स्थित एक पटाखा गोदाम में मंगलवार सुबह 9.30 बजे भीषण आग लग गई, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटों के साथ पटाखों में लगातार धमाकों से लोग दहशत में आ गए। दमकल विभाग की कई गाडिय़ां आग पर काबू पाने में जुटी हुई हैं, लेकिन गोदाम में भारी मात्रा में पटाखों के कारण आग बुझाने में दिक्कत आ रही है। समाचार लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया गया था।
गोदाम में लगी आग इतनी तीव्र रही कि दमकल कर्मियों को गोदाम की दीवारें जेसीबी मशीन से तोडनी पड़ीं, ताकि अंदर फंसे पटाखों को बाहर निकाला जा सके। आग के कारण पूरा इलाका धुआं-धुआं हो गया और प्रशासन ने आसपास के इलाकों को तुरंत खाली करवा दिया गया।अधिकारियों के मुताबिक आग लगने के कारणों की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। जिला प्रशासन ने घटना की विस्तृत जांच के आदेश दे दिए हैं।
पटाखा गोदाम और दुकान के मालिक सोनू सतलेचा और संदीप सतलेचा का कहना है कि उनके पास लाइसेंस है, लेकिन स्थानीय लोग इस पर सवाल उठा रहे हैं कि प्रशासन ने इतने संवेदनशील इलाके में लाइसेंस कैसे जारी किया। इस घटना के बाद स्थानीय निवासियों में प्रशासन के प्रति नाराजगी है।
पटाखा गोदाम में आग लगने से दहशत, जांच के आदेश
Leave a comment
Leave a comment