बेमेतरा। कलेक्टर रणबीर शर्मा के मार्गदर्शन मे बेमेतरा भारतीय मानक ब्यूरो, रायपुर शाखा के सहयोग से स्वामी आत्मानंद शासकीय शिवलाल राठी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में गठित मानक क्लब के तत्वावधान में ‘स्वच्छता पखवाड़ा’ के अवसर पर आज “व्यक्तिगत स्वच्छता और साफ़-सफ़ाई से संबंधित उत्पाद के मानक” विषय पर मानक लेखन और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर विद्यालय के मानक क्लब के 33 विद्यार्थियों ने भाग लिया तथा दैनिक जीवनोपयोगी उत्पाद जैसे टूथपेस्ट, शैंपू, साबुन, डिटर्जेंट, नेल कटर, फेस वाश, हैंड वाश इत्यादि के मानक के मापदंडों को जाना व लेखन एवं चित्रकारी के माध्यम से प्रस्तुत किया।इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों के माध्यम से आम जनता को दैनिक जीवन में उपयोग किए जाने वाले विभिन्न उत्पादों के मानकों के विषय मे जागरूक करना है। भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) भारत का राष्ट्रीय मानक निकाय है। बीआईएस वस्तुओं के मानकीकरण, अंकन और गुणवत्ता प्रमाणन की गतिविधियों के सामंजस्यपूर्ण विकास और उससे जुड़े या उसके प्रासंगिक मामलों के लिए जिम्मेदार है। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य सुदेश चटर्जी और मानक क्लब की मार्गदर्शिका स्मृति अग्रवाल एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।
सेजेस राठी में स्वच्छता पखवाड़ा के अवसर पर मानक लेखन और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन
Leave a comment
Leave a comment