कोंड़ागांव। फरसगांव पुलिस को मुखबिर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति ग्राम छोटेठेमती में अपने घर में अवैध रूप से हथियार निर्माण किया जा रहा है। कि सूचना कोंड़ागांव एसपी. येदुवल्ली अक्षय कुमार के निर्देशन में एएसपी रूपेश कुमार द्वाण्डे (ऑप्स) के मार्गदर्शन में तथा एडीअेापी फरसगांव अनिल विश्वकर्मा के पर्यवेक्षण में मुखबिर सूचना पर हमराह स्टाफ के तत्काल मौके पर मुखबिर के बताये स्थान पर घेराबंदी कर एक आरोपी संतुराम विश्वकर्मा पिता बेहराम विश्वकर्मा निवासी ग्राम छोटेठेमली को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1. एक नग भरमार बंदूक, 2. एक नग इलेक्ट्रानिक कटर मशीन 3. एक नग वेल्डिंग मशीन 4. एक नग ड्रिल मशीन 5. चार नग बैरल 6. एक नग बारूव भरने का लोहे का राड 7. एक नग लोहे का इयौड़ा 8. दो नग बसूला 9. दो नग लोहे का वियंना 10. दो नग लोहे का चिमटा एवं अन्य बंदूक बनाने का उपकरण बरामद किया गया। फरसगांव थाना में गिरफ्तार आरोपी संतुराम विश्वकर्मा के विरूद्ध अपराध क्रमांक 86/2024 धारा 25 (1क,क) आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर कायर्वाही उपरांत आज बुधवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में नरेश साहु थाना प्रभारी, सउनि सुरेन्द्र बयेत, आरक्षक कृष्ण कुमार सोनवानी, संतोष एक्का, भुनेश्वर मरकाम, बासु मरकाम, आरक्षक लक्ष्मीनारयण सोरी, सोमनाथ मण्डावी का योगदान रहा।