जगदलपुर। कोतवाली थाना में प्रार्थिया ने रिपोर्ट दर्ज करवाया कि जब वह घर पर अकेली थी, उसी समय घर में सुमीत मिश्रा नाम का व्यक्ति शराब के नशे में बुरी नियत से घर अंदर घुसकर, तेरा भाई मेरे से पैसा लिया हुआ है, कहते गाली गलौच करने लगा, एवं छेडखानी किया और घर के बाहर निकलकर गंदी गंदी गाली गलौच करते हुए जान से मार दुंगा बोलकर धमकी दिया है कि प्रार्थिया के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया। थाना प्रभारी कोतवाली शिवानंद सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित कर, आरोपी की पतासाजी हेतु टीम रवाना किया गया। गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आज शाुक्रवार को आरोपी सुमीत मिश्रा का पता तलाश कर, पकड़ा गया। जिसे पुछताछ करने पर आरोपी द्वारा द्वारा अपराध स्वीकार करने पर आरोपी को गिरफ्तार कर, न्यायिक रिमांड पर न्यायालय रवाना किया गया।