कोंडागांव। थाना फरसगांव पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ओडिशा से फरसगांव होते हुए रायपुर की ओर अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन किया जा रहा है। सूचना पर पुलिस ने फरसगांव रांधना रोड पर बरकई पुलिया के पास नाकेबंदी कर मुखबिर के बताए अनुसार सफेद पिकअप को रोककर उसकी की तलाशी में 3 प्लास्टिक की बोरियों में 20 पैकेट में 121 किलो गांजा बरामद किया गया।
आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम नबजीत उर्फ नबो सरकार बताया, जो ओडिशा के नवरंगपुर जिले का रहने वाला है। आरोपी के कब्जे से बरामद 01 क्विंटल 21 किलो 650 ग्राम गांजा का अनुमानित बाजार मूल्य 12 लाख रुपए आंका गया है। जप्त सफेद बोलेरो पीकप क्रमांक ओ.डी. 24 एच. 3670 कीमती 6 लाख रूपये एवं 01 नग विवों कंपनी का मोबाईल कीमती 5 हजार रूपये कुल जुमला रकम 18 लाख 50 हजार रुपए की संपत्ति जप्त कर एनडीपीएस की धारा 20 बी के तहत् कार्यवाही उपरांत आरोपी को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायालस के समक्ष पेश किया गया है।
पिकअप से 121 किलो गांजा के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
Leave a comment
Leave a comment